नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। तापसी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अपने काम के साथ-साथ तापसी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। इंडस्ट्री में तापसी पन्नू और कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हुई लड़ाई जगजाहिर है। ऐसे में एक बार फिर से तापसी ने रंगोली के द्वारा उन्हें 'सस्ती कॉपी' कहे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं क्या कहा?रंगोली के 'सस्ती कॉपी' वाले कमेंट पर तापसी ने किया रिएक्ट तापसी पन्नू ने हाल ही में एबीपी न्यूज को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब उनसे एक बार फिर से कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के 'सस्ती कॉपी' वाले कमेंट पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर बहुत ही शालीनता से जवाब दिया।...