रोम, अक्टूबर 16 -- जब दुनिया के ताकतवर नेता गाजा में शांति के लिए मिस्र के शहर शर्म अल-शेख में सिर खपा रहे थे, तो उसी समय तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन की इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से एक अलग मुद्दे पर बहुत गंभीर बात हो रही थी। एर्दोगन ने प्लेन से उतरते ही मेलोनी को नसीहत दी कि "अपनी सेहत के लिए स्मोकिंग छोड़ दो!" मेलोनी ने हंसते हुए जवाब दिया, "मैं जानती हूं, लेकिन अगर मुझे सिगरेट छोड़नी पड़ी तो मैं किसी को मार डालूंगी!" फ्रेंच प्रेसिडेंट एमैनुएल मैक्रों ने बीच में टांग अड़ाई और बोले "ये तो नामुमकिन है!" फिर क्या था... सारा सीन वायरल हो गया। अब सवाल ये है कि आखिर 48 साल की 'फायरब्रांड' लीडर स्मोकिंग क्यों करती हैं? क्यों नहीं छोड़ पा रही? और ताजा ड्रामा क्या है? चलिए समझते हैं।स्मोकिंग का 'डिप्लोमैटिक' कनेक्शन: नेताओं ...