गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अगस्त 19 -- यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित घर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग ने उनके फैन्स और शुभचिंतकों के मन में डर चिंताएं पैदा कर दी हैं। फायरिंग के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार एल्विश यादव से उनकी खैरियत पूछ रहे हैं। एल्विश ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा आप सभी की शुभकामनाओं और चिंता के लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं। मैं और मेरा परिवार बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हैं। आप सबके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद। उन्होंने साफ कर दिया कि डरावनी घटना के बावजूद उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम हमलावरों की तलाश में जुटीं एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में जांच तेज हो गई है। हरियाणा पुलिस की स्पेश...