नई दिल्ली, अगस्त 19 -- एशिया कप के लिए अजीत अगर की अगुआई में राष्ट्रीय चयनकर्ता भारतीय टीम का ऐलान करने वाले हैं। उससे पहले पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने अगरकर को एक अहम सलाह दी है। सलाह आईपीएल 2025 की सनसनी को चुनने की। श्रीकांत ने कहा है कि वैभव सूर्यवंशी को सीनियर टीम में चुनने का यही सही समय है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो एशिया कप ही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी सूर्यवंशी को चुनते। पूर्व चयनकर्ता ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'आपको निडर होकर खेलना है। उसको इंतजार मत कराइए। इस तरह की बातें मत कीजिए कि उसे परिपक्व होने दीजिए। वह पहले से ही बहुत ही परिपक्वता के साथ खेल रहा है। वह जिस तरह के शॉट खेलता है, वो अलग ही लेवल का है। अगर मैं चेयरमैन होता तो मैं निश्चित तौर पर उसे स्क्वाड में रखता।' श्रीकांत ने...