जबलपुर, जून 30 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में 19 साल की युवती ने कथित तौर पर एक युवक से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवती ने लिखा है कि 'मैं ऋषभ से बहुत परेशान हो गई हूं'। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवती की मौत की खबर सुनकर आरोपी परिवार सहित फरार हो गया। पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।बताया जा रहा है कि युवक 2 महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था और युवती ने पहले भी आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। यह भी पढ़ें- पति ने पत्नी का नहाते हुए बनाया अश्लील वीडियो, फिर खुद ही कर दिया वायरल जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत...