नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा का किरदार निभाने वाली समृद्धि शुक्ला टीवी इंडस्ट्री टॉप हिरोइनों में से एक हैं। उनके बहुत से फैंस हैं। अब समृद्धि शुक्ला ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वो रियल लाइफ में किसी को डेट कर रही हैं या नहीं। उन्होंने साफ किया कि अभी तो वो किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं। समृद्धि ने कहा कि वो एक गंभीर तरह की लड़की हैं तो वो जिसके साथ भी होंगी, उससे शादी करना चाहेंगी। क्या किसी को डेट कर रही हैं समृद्ध शुक्ला? फिल्मी बीट से खास बातचीत में समृद्धि शुक्ला ने बताया, "अभी तो नहीं। मुझे लगता है मैं बहुत गंभीर व्यक्ति हूं। तो मैं जिसके साथ भी होंगी, मैं उससे शादी करना चाहूंगी। मैं चीजों को गंभीरता से लेती हूं। वो मेरा एंड गोल होगा। तो अभी, ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा है।" पु...