नई दिल्ली, मई 9 -- बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली का नाम जिया खान सुसाइड केस में सामने आया था। उस मामले में सूरज पंचोली पर कई आरोप लगे थे। अब सूरज पंचोली ने उस केस के बारे में बात की है। सूरज पंचोली ने बाताया कि कैसे उस वक्त हो रहे लगातार मीडिया ट्रायल की वजह से उन्होंने इमोशनल बोझ झेला। सूरज पंचोली ने कहा कि उस वक्त सलमान खान ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने कुछ गलत किया है? साथ ही सूरज पंचोली ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी गलती ये रही कि उन्होंने खुद के लिए आवाज नहीं उठाई। जिया खान सुसाइड केस पर क्या बोले सूरज पंचोली बॉलीवुड बबल के साथ खास बातचीत में सूरज पंचोली ने कहा, "ट्रायल के वक्त सब लोग मुझपर उंगलियां उठा रहे थे, और जब आपको पता होता है कि आपने कुछ भी गलत नहीं किया है, कुछ भी समझाना मुश्किल हो जाता है। मैं कई साल पहले ही बरी हो सकता थ...