नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। दिव्या एक्टिंग के साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में एक बार फिर से दिव्या फिल्म 'सावी' को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस मूवी को मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' को 'सावी' की कॉपी करने को लेकर दिव्या और मुकेश के बीच अनबन की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं। दिव्या के इस बयान के बाद मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया गया कि मुकेश ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा, 'आलिया को कॉपी की जरूरत नहीं है।' वहीं, अब दिव्या ने मुकेश संग एक फोन कॉल को लीक कर दिया। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।दिव्या ने कर दी मुकेश भट्ट संग फोन कॉल लीक दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट संग ये ...