नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर हाल ही में बिग बॉस 19 में नजर आई थीं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मालती चाहर ने घर पर अपनी जर्नी और इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को लेकर बात की। मालती चाहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर बात की। मालती ने बताया कि कैसे एक बार एक उम्रदराज फिल्ममेकर ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी।कास्टिंग काउच को लेकर क्या बोलीं मालती सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में कास्टिंग काउच को लेकर मालती ने कहा- हां, कभी-कभी ऐसा हुआ है। मालती ने कहा कि एक दो बार लोगों ने चांस मारा होगा, लेकिन लोग समझ जाते हैं आपकी बॉडी लैंग्वेज से। लोग यहां बहुत स्मार्ट हैं। वो आपका नेचर जान जाते हैं। एक दो लोगों ने बातें की, एक ने तो बदतमीजी भी की, लेकिन बाकी समझदार निकले, वो आपकी बॉडी ...