नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे हैं। पर्दे पर तो उन्होंने खुद को साबित किया ही है, उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। विनोद खन्ना की मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी साल 1971 में गीतांजलि खन्ना से हुई थी, और इस कपल के दो बेटे राहुल और अक्षय खन्ना हुए, जो दोनों बॉलीवुड एक्टर बने। हालांकि, वे 1985 में अलग हो गए, क्योंकि एक्टर ओशो नाम के आध्यात्मिक गुरु से बहुत ज्यादा जुड़ गए थे। विनोद ने बाद में 1990 में कविता खन्ना से शादी की, और इस कपल को साक्षी और श्रद्धा खन्ना हुए। हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्टर की दूसरी पत्नी कविता ने विनोद की पहली शादी से हुए बेटों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की, और बताया कि उन्होंने कभी भी उनकी मां बनने की ...