नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- चर्चित कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल'* में अपने दिल की बातें खुलकर कह रही हैं। शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, तलाक और भविष्य के बारे में साफ-साफ बातें कीं। धनश्री ने कहा कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब वह किसी नए रिश्ते में नहीं पड़ना चाहतीं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने खुद को शो में "फीमेल सलमान खान" भी कह दिया।"मैंने बहुत कुछ सहा" शो के दौरान धनश्री ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपने एक्स हस्बैंड युजवेंद्र चहल के बारे में निगेटिव नहीं बोला और आज भी उनकी इज्जत बनाए रखी है। उन्होंने नयनदीप रक्षित और पवन सिंह से बातचीत में कहा, "मैंने एक सपना देखा जिसमें मैं डीडीएलजे के एक दृश्य में थी, मैं पीले फूलों वाले एक खेत में थी, मैं अपने सामने के नजारे का ...