अल्मोड़ा, अप्रैल 7 -- स्याल्दे-बिखोती मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक हुई। इसमें साफ-सफाई, पेयजल, बिजली आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सोमवार को विभांडेश्वर मंदिर परिसर में बिखोती मेला कमेटी की बैठक हुई। सदस्यों ने कहा कि चैत्र मास के अंतिम दिन यानी 13 अप्रैल को विधायक मदन सिंह बिष्ट व मुख्य पुजारी मेले का शुभारंभ करेंगे। बैठक में बिखोती मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। तहसीलदार तिक्षिता जोशी ने विभांडेश्वर बैराज की सफाई के लिए तहसीलदार तीतिक्षा जोशी ने सिंचाई विभाग से संपर्क करने की बात कही। साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर चर्चा हुई। वहीं, आल, नौज्यूला व गरख धड़े के डेरों की स्थिति खराब पर भी समिति ने नाराजगी जताई। यहां नपं अध्यक्ष संगीता आर्या, अध...