रुद्रपुर, जुलाई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक महिला ने पति और ससुरालियों पर दहेज मांगने और मांग पूरी न होने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। कहा कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी हुई तो उसके लिए पति और ससुराली जिम्मेदार होंगे। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रांजिट कैंप की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसने एक युवक के खिलाफ वर्ष 2020 में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें वह दो साल जेल में रहा। कोर्ट केस से बचने के लिए युवक ने जनवरी 2023 में उससे शादी कर ली। आरोप है कि शादी के बाद युवक और उसके परिजनों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया और 15 लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाते रहे। आरोप है कि पति ने कहा कि तुम्हा...