गोपालगंज, मार्च 5 -- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बलेसरा में आयोजित हुई प्रतियोगिता पहले तीन स्थानों पर आने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत उचकागांव,एक संवाददाता। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बलेसरा में बुधवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज के द्वारा गति निर्धारक क्रियाकलाप के अन्तर्गत 'मेरे सपनों का भारत विषय पर भाषण,कला एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के पचास से अधिक छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमर कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रभारी रमाशंकर गुप्ता और जितेंद्र कुमार ने विषय प्रवेश कराया। इसके बाद 'मेरे सपनों का भारत (2047) के बारे में छात्र- छात्राओं की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भविष्य आपके कंधों पर है। कार्यक्...