नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- पति-पत्नी का रिश्ता जितना खूबसूरत होता है, उतना ही नाजुक भी। कभी-कभी बिना कुछ किए भी रिश्ते में दूरियां आनी शुरू हो जाती हैं।लाइफ कोच दिशा मोहिते अपनी एक क्लाइंट की स्टोरी शेयर करती हैं। जहां उनकी क्लाइंट शिकायत करती हैं कि अब उनके पति उनसे बातचीत ही नहीं करते, ना ही कुछ शेयर करते हैं। कुछ पूछने पर उनका जवाब आता है कि ऑफिस की टेंशन है, लेकिन बाकी लोगों के साथ उनका बर्ताव बिल्कुल नॉर्मल है। मैं कुछ भी उनके साथ शेयर करूं, तो लगता है उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता। ये अकेलापन अब धीरे-धीरे डिप्रेशन बनता जा रहा है। ये कहानी सिर्फ किसी एक की नहीं है, बल्कि कई कपल्स, खासतौर से महिलाएं इस स्थिति से गुजर रही हैं। ऐसी सिचुएशन को कैसे डील करें, आइए लाइफ कोच से जानते हैं।फेज 1: पहले खुद को समझना है जरूरी लाइफ कोच दिशा कहती हैं कि पह...