नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- राजस्थान के डीग जिले की कामा विधायक नौक्षम चौधरी अक्सर अपने तीखी बयानबाजी के वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। नौक्षम 'विकास रथ' के दौरान जनता को ठीक से पानी की सप्लाई न होने पर बुरी तरह भड़क गईं। नौक्षम ने फोन कर तुरंत अफसरों को जमकर लताड़ लगा दी। विधायक ने यहां तक कह दिया कि अगर वे जनता को पानी नहीं दे सकते हैं तो मेरे दफ्तर का कनेक्शन भी काट दो। दरअसल 'विकास रथ' भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गांव-गांव में निकाली जा रही है। इसी दौरान नौक्षम का बेहद ही आक्रमक रूप देखने को मिला। वे यूं तो नई सरकार की उपलब्धि बताने जनता के बीच पहुंची थीं मगर पानी की किल्लत की शिकायत का सामना करना पड़ गया। कामा में जब नौक्षम का काफिला पहुंचा तो महिलाओं ने बताया कि कई वार्डों में पिछले 6 दिनों से पानी नहीं आ रहा ह...