नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- बिग बॉस 16 में नजर आए शालीन भनोट इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। शालीन को लेकर खबरें हैं कि वो साल 2026 में दोबारा शादी के रिश्ते में बंधने वाले हैं। अब इस खबर पर शालीन भनोट ने खुद बात की है। शालीन भनोट ने बताया कि वो खुद भी दोबारा शादी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार वाले और करीबी भी चाहते हैं कि वो दोबारा शादी कर लें।क्या शादी करने वाले हैं शालीन भनोट? टाइम्स नाउ से खास बातचीत में शालीन भनोट ने कहा, "मेरे करीबी नहीं चाहते हैं कि मैं सिंगल रहूं। मेरी लाइफ में एक फेज आएगा। इसलिए मैं स्ट्रेस में हूं। मेरे रिश्तेदार और करीबी चाह रहे हैं कि मैं सिंगल न रहूं। मेरे सभी दोस्त या तो शादीशुदा हूं या रिलेशनशिप में हैं। मैं अकेला हूं जो सिंगल हूं। वो चाहते हैं मैं अगले साल शादी कर लूं।" यह भी प...