नई दिल्ली, मई 5 -- साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले दिग्गज एक्टर प्रकाश राज अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए या फिर इंटरव्यूज में इंडस्ट्री से लेकर सत्ता के नीतियों के खिलाफ बोलने में जरा भी परहेज नहीं करते हैं। वो उन स्टार्स में से हैं, जो राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। हालांकि, कई बार उन्हें इसको लेकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब एक बार फिर प्रकाश राज अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए हैं। इंटरव्यू में प्रकाश राज ने हिंदी सिनेमा के उन सितारों पर अपना गुस्सा जाहिर किया, जो राजनीतिक मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं।'कलाकारों को फिल्मों के लिए लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए' 'वांटेड' और 'सिंघम' जैसी फि...