पेरिस, सितम्बर 19 -- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों इन दिनों एक अजीब और विवादित "जेंडर साजिश" का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति मैक्रों को अब अमेरिकी अदालत में अपनी पत्नी की पहचान साबित करने के लिए "वैज्ञानिक और फोटोग्राफिक सबूत" पेश करने की तैयारी करनी पड़ रही है। मैक्रों दंपति ने अमेरिकी दक्षिणपंथी राजनीतिक कमेंटेटर और यूट्यूबर कैंडेस ओवेन्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। राष्ट्रपति के वकील टॉम क्लेयर ने बीबीसी के एक पॉडकास्ट में कहा कि अदालत में ब्रिजिट मैक्रों की गर्भवती होने और अपने बच्चों की परवरिश करते हुए तस्वीरें पेश की जाएंगी। उन्होंने कहा, "ये लोग (मैक्रों दंपति) भले ही दुनिया के सबसे अहम मंच पर हैं, लेकिन वे इंसान भी हैं। उनके बारे में ऐसे झूठ फैलाना कि वे अपनी पहचान को लेकर दुनिया स...