पटना, जून 13 -- ये किस्सा उन दिनों का है, जब कर्पूरी ठाकुर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। स्वास्थ्य खराब होने के चलते कर्पूरी ठाकुर अपने घर पर ही आराम कर रहे थे। लेकिन, एक रोज उन्हें विधानसभा में किसी बहस में हिस्सा लेने के लिए जाना पड़ा। एक तरफ कर्पूरी ठाकुर की बीमार हालत और दूसरी तरफ बहस में भाग लेने की महत्ता। वो अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने सभा में जाना तय किया। इसके लिए उन्होंने लालू यादव की मदद का सहारा लिया, लेकिन लालू ने जो बर्ताव किया उससे वो दंग रह गए।कर्पूरी ठाकुर ने लालू को क्या मेसेज भिजवाया कर्पूरी ठाकुर बेहद संयमित जीवन जीते थे। अन्य सीनियर नेताओं की तरह उनके पास सुख-सुविधाओं के तमाम साधन नहीं थे। उस दिन भी मौजूदा परिस्थिति में उनके आस-पास कोई गाड़ी नहीं थी, जिससे वो विधानसभा चले जाते। मगर तभी उन्होंने लोकदल के...