नई दिल्ली, जुलाई 16 -- कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस सलमान खान कई सीजन से होस्ट करते चले आ रहे हैं। कुछ सीजन ऐसे रहे हैं जहां कंटेस्टेंट्स की हरकत देख सलमान खान अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए। ऐसे ही एक कंटेस्टेंट थे बिग बॉस 11 में आए जुबेर खान। सलमान की भयंकर डांट के बाद जुबेर पहले ही हफ्ते में घर से बाहर आ गए थे। बाहर आकर जुबेर ने सलमान खान के बारे में काफी गलत बातें बोली थीं, उनके खिलाफ एफआईआर करवा दी थी। अब उन्हीं जुबेर ने बताया कि कैसे सलमान खान ने उन्हें काम दिया और उनका जीवन सलमान की फिल्म की वजह से ट्रैक पर वापस आ रहा है।फिल्म के प्रोडक्शन में मिला काम इंटस्टेंट बॉलीवुड के साथ खास बातचीत में जुबेर खान ने बताया, "सलमान सर को पता चला कि मुझे काम की समस्या है और मुझे काम कोई नहीं दे रहा है। तो साजिद-वाजिद भाई की तरफ से साजिद भाई का मु...