नई दिल्ली, अगस्त 4 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित गुप्त बेटी एलिजावेता क्रिवोनोगिख फिर सुर्खियों हैं। उन्हें लुइजा रोजोवा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में अपने निजी टेलीग्राम चैनल पर भावनात्मक और रहस्यमयी मैसेज शेयर किए। इनमें रोजोवा ने अपने पिता की ओर इशारा करते हुए एक ऐसे व्यक्ति की निंदा की है, जिसने उसका जीवन बर्बाद कर दिया। 22 साल की रोजोवा ने लिखा, 'वह व्यक्ति जिसने लाखों जिंदगियां छीनीं और मेरी जिंदगी को नष्ट कर दिया।' यह भी पढ़ें- अमेरिका का गोल्डन डोम कब तक हो जाएगा तैयार? टेस्टिंग के लिए ये है ट्रंप का प्लान यह भी पढ़ें- नेतन्याहू के मंत्री की हरकत पर भड़के मुसलमान देश, अल-अक्सा मस्जिद में क्या हुआ एलिजावेता क्रिवोनोगिख ने कहा कि अब वह खुलकर अपनी पहचान दुनिया के सामने ला सकती हैं, जो उन्हें याद दिलाता...