नई दिल्ली, मार्च 12 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही खुशखबरी आनेवाली है। दोनों ने पिछले हफ्ते फैंस को बताया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के साथ शादी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे कियारा के साथ शादी ने उनकी आंखें खोली हैं। उन्होंने बताया कि कियारा आडवाणी का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव है। उन्होंने बताया कि वो कियारा का बहुत सम्मान करते हैं। कियारा आडवाणी से शादी के बारे में क्या बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा कंटेंट क्रिएटर और रैपर लिली सिंह के पॉडकास्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "मुंबई में इतने सालों तक अकेले रहने के बाद हाल ही में शादी ने मेरी आंखें खोल दी हैं। उनका होने का मेरे जीवन, परिवार और काम पर ...