आगरा, नवम्बर 15 -- सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैंट का वार्षिक खेल दिवस "मेरा संविधान, मेरा अभिमान" थीम के साथ एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान में मनाया गया। स्टेडियम में छात्रों की उमंग, जोश और प्रतिस्पर्धा की भावना देखते ही बनती थी। शुभारंभ डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने खेल दिवस की मशाल प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास का अनिवार्य अंग हैं तथा ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में नेतृत्व, एकता और आत्मविश्वास की भावना को प्रबल करती हैं। समारोह की अध्यक्षता पूर्व महाधर्माध्यक्ष, आर्चबिशप डॉ.अल्बर्ट डियूला ने की। कर्नल गौतम लाम्बा व विंग कमांडर सौरभ कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के चारों सदनों- बोस, नेहरू, पटेल और गांधी के प...