मुंगेर, सितम्बर 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) के आह्वान पर आज जिले के अधिकांश विद्यालयों में 'मेरा विद्यालय, मेरा स्वाभिमान' कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के महत्व और विद्यालय के प्रति अपने गर्व को व्यक्त किया। वहीं, महासंघ के कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए करीब 15 दिनों तक व्यापक संपर्क अभियान चलाया। अभियान के तहत शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया गया। प्रदेश सचिव अभय कुमार ने बताया कि, जिलेभर में कुल 232 विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि, विद्यालयों में आयोजित इस कार्यक्रम ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और विद्यालय...