बलिया, जनवरी 22 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आयोजन को सफल और प्रभावी ढंग से मनाने के निर्देश दिए गए। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम 'भारतीय लोकतंत्र के हृदय में नागरिक' तथा टैगलाइन 'मेरा भारत, मेरा वोट' निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को सुबह 11 बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को पहचान पत्र के साथ आमंत्रित करेंगे। उपस्थित मतदाताओं को बैज लगाकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित शपथ दिलाई जाएगी, हस्ताक्षर कराए जाएंगे तथा सामूहिक फोटो लिया जाएगा। नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदात...