नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- वैसे तो भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार रहता था, लेकिन अब वैसे हालात नहीं हैं। अब हालात बदल गए हैं। जिसे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों में जो रोमांच होता था, उस भारतीय जनता में अब रोमांच की जगह गुस्सा भरा हुआ है। ये सबकुछ बदला 22 अप्रैल को, जब आतंकियों ने 26 लोगों को धर्म पूछकर मारा था। अब उन्हीं मारे गए 26 लोगों में से एक के बेटे ने भी इस मैच का विरोध किया है। गुजरात के रहने वाले सविन परमार ने कहा कहा कि पहले मुझे मेरा भाई वापस दे दो फिर पाकिस्तान के साथ मैच खेलना।'खेलो, लेकिन पहले मेरा भाई वापस दो' सविन गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं। 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना में उनके पिता और भाई को आतंकियों ने मार दिया था। भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मुकबले को लेकर सविन का कहना ...