नई दिल्ली, जून 30 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा। उससे पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज अपना टूटा हुआ बैट देखकर भड़के हुए नजर आए। अब वो गुस्सा था या दिखावा, नहीं पता क्योंकि थोड़ी ही देर बाद सिराज हंसने लगे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने घटना से जुड़ा एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें तेज गेंदबाज हाथ में बल्ला लेकर साथी खिलाड़ियों से पूछ रहे- मेरा बैट कैसे टूटा? प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिराज को पता चला कि उनका बल्ला टूटा हुआ है। वीडियो क्लिप में वह यह पूछते हुए नजर आ रहे, 'मेरा बैट कैसे टूटा? मेरा बैट किसने तोड़ा यार?' क्लिप में कुछ खिलाड़ी बैकग्राउंड में नेट प्रैक्टिस करते भी दिख रहे हैं। हालांकि, सिराज बल्ले के बारे में जिससे या जिनसे पूछ रहे हैं, वो साफ नहीं है क्योंकि वीडिय...