अररिया, सितम्बर 17 -- अररिया, वरीय संवाददाता पर्यटन विभाग बिहार सरकार की ओर से विगत दिनों एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें औराही पूरब सिमराहा के आशीष कुमार द्वारा दिए गए प्रपोजल को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पर्यटन विभाग ने चयन किया। बता दं कि आशीष ने महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के निज निवास को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर उनके निज निवास का फोटो वीडियो के साथ साथ 250 शब्दों में लिख के एक थीम दिया था कि क्यों रेणु जी निज निवास को पर्यटन स्थल बनाया जाए। पब्लिक च्वाइस के तहत इसका चयन किया गया। इसके बाद मंगलवार को पटना में आयोजित समारोह में सूबे के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने आशीष को सम्मानित किया। आशीष को सम्मान मिलने से परिजनों के साथ साथ रेणु जनपद में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...