बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। समाजवादी पार्टी महानगर संगठन की ओर से सोमवार को आईएमए सभागार में एसआईआर प्रक्रिया में जुटे सभी बीएलए का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। बरेली के प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि बीएलए कोई पद नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। इनके कंधों पर पार्टी को बूथ पर मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव को जीतने के लिए हमें 'मेरा पेज़, मेंरे नाम' की रणनीति पर काम करना होगा। पूर्व सांसद वीरपाल ने कहा कि भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि हम सुबह घर से निकलते हैं और शाम को जब वापस आते हैं तो दिन भर में हजारों लोगों से राम-राम, जय राम जी की, करते हैं। लेकिन ये लोग राम के नाम पर झूठी राजनीति करते हैं। इनकी सुबह गुड मार्निंग से शुरू होती हैं और गुड नाईट पर खत्म। महानगर ...