रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। 'मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल' का दूसरा संस्करण शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे ऑड्रे हाउस में किया जाएगा। इस बार फिल्म फेस्टिवल में न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रविष्टियां भी आई हैं। इनमें से 40 चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन चयनित फिल्मों में शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, मोबाइल फिल्म, फीचर फिल्म और एआई फिल्म जैसी विविध श्रेणियां शामिल हैं। फेस्टिवल का आगाज झारखंड में बनी चर्चित फिल्म 'ह्यूमन इन द लूप' की स्क्रीनिंग से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, फेस्टिवल में छऊ पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'चैत्र पर्व', 'सोना झारखंड' और 'झारखंड इलेक्शन' जैसी फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई है। इस महोत्सव में राष्ट्रीय पुरस्कार ...