मऊ, नवम्बर 9 -- मऊ, संवाददाता। अमिला नगर में 'मेरा गांव मेरा तीर्थ' नामक पत्रिका का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अलगू राय शास्त्री और कामरेड स्व. झारखण्डे राय के पैतृक गांव में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता रवि नारायण राय थे, जबकि अध्यक्षता रमेश राय ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अलगू राय शास्त्री की धर्मपत्नी स्व. परमेश्वरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उपस्थित लोगों ने पत्रिका का विमोचन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयप्रताप राय ने कहा कि विमोचित पुस्तक काफी प्रेरणादायक है और समाज के लिए सार्थक सिद्ध होगी। उन्होंने कुरीतियों पर प्रहार करते हुए गां...