नई दिल्ली। एएनआई, मई 31 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी फिल्म डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा को शुक्रवार को जमानत दे दी। जस्टिस गिरीश कठपालिया ने अभियोजन पक्ष की ओर से दायर हलफनामे पर विचार करने के बाद सनोज मिश्रा को जमानत दे दी। रेप केस दर्ज कराने वाली शिकायतकर्ता महिला ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह सनोज मिश्रा के साथ रिलेशनशिप में थी और उसने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे। महिला ने यह भी कहा कि उसने सनोज कुमार मिश्रा के कुछ विरोधियों द्वारा उकसाने पर रेप की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। सनोज कुमार मिश्रा एक फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल ऑफर किया था। उन्हें मार्च 2025 में दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था। जस्टिस कठपालिया ने 30 मई को सनोज...