नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 2 आतंकियों के घर विस्फोट में नष्ट हो गए। अधिकारियों ने बताया कि ये घर गुरुवार रात को विस्फोट में नष्ट हुए। उन्होंने कहा, 'मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा भाई मुजाहिदीन है। मेरे पास दो बहनें भी हैं। कल जब मैं अपने ससुराल से यहां आई, तो मुझे अपने माता-पिता और भाई-बहन घर पर नहीं मिले। यह पता चला कि पुलिस उन्हें लेकर चली गई थी। जब मैं यहां थी तब सुरक्षा बल आए और मुझे पड़ोसी के घर जाने को कह दिया।' यह भी पढ़ें- हर घर से निकलेगी आवाज... जामा मस्जिद की सीढ़ियों से पाकिस्तान को जवाब यह भी पढ़ें- आतंकी बच्चों के पास थे और पति का सिर मेरी गोद में; पहलगाम हमले का खौफनाक मंजर आतंकवादी की बहन ने कहा, 'मैंने देखा कि एक व्यक्ति ने घर के ऊपर बम जैसी कोई चीज रखी। वह वर्दी पहने ह...