नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के नए एपिसोड में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पहुंचीं। फराह खान ने कैमरे पर शिल्पा शेट्टी के महल जैसे घर का टूर अपने दर्शकों को दिया। फराह खान के इस व्लॉग में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शेट्टी की मां और राज कुंद्रा की मां नजर आईं। इस दौरान राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म मेहर का प्रमोशन किया। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उनका अफेयर चल रहा है।शिल्पा बोलीं- अफेयर चल रहा है मेरा फराह खान जैसे ही शिल्पा शेट्टी से मिलती हैं, वो शिल्पा से पूछती हैं कि राज कहां हैं। इस पर शिल्पा शेट्टी ने फराह खान से कहा कि उनका अफेयर चल रहा है एक सरदार के साथ और राज कुंद्रा बिल्डिंग छोड़कर जा चुके हैं। शिल्पा ने मजाक अपने पति के नए लुक को लेकर किया।सरदार बनकर कैमरा पर आए राज कुंद्रा इन दिनों राज कुंद्र...