रुद्रपुर, जून 10 -- मेट्रोपोलिस के निवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को एक ज्ञापन सौंपकर सोसायटी में विगत दिनों गैस रिसाव की घटना की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिस सिटी में एक माह से एमआरडब्ल्यूए द्वारा सीवर का कार्य कराया जा रहा है। 7 जून को दोपहर लगभग 1 बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान 4 इंच की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे गैस रिसाव शुरू हो गया। इसके बाद सोसायटी में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आरोप है कि यह कार्य एक अनुभवहीन व्यक्ति को सौंपा गया था, जिससे यह चूक हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद उन्होंने एमआरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों और फेसीलिटी ऑफिस को कई बार फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की...