नई दिल्ली, जुलाई 21 -- मदन जैड़ा सरकार ने मेक इन इंडिया के तहत ज्यादा से ज्यादा उत्पादन देश में ही करने की मुहिम शुरू की है। इससे जहां देश में उत्पादन बढ़ रहा है, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की अनेक खस्ताहाल कंपनियां मालामाल होने लगी हैं। दरअसल, मेक इन इंडिया में सरकारी कंपनियों का भी उत्पादन बढ़ा है। सरकार भी खुलकर उनसे खरीद कर रही है, या उनकी सेवाएं ले रही है। मेक इन इंडिया का फायदा सबसे ज्यादा डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को मिला है। बेहद खराब हालत वाली आयुध निर्माण फैक्टरियों को सरकार ने सार्वजनिक रक्षा कंपनियों के रूप में तब्दील किया। इसके बाद इन कंपनियों को सेनाओं, अर्धसैनिक बलों से बड़ी संख्या में ऑर्डर मिले हैं। कुछ देशों ने भी उनसे गोला-बारूद खरीदा है। इससे खस्ताहाल कंपनियां मालामाल हो गईं। म्यूनिसन इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) का राजस्व जो 2...