सिद्धार्थ, दिसम्बर 9 -- बस्ती। विकास खंड कुदरहा के बगही गांव में मृतक के नाम पर मजदूरी कराने व बैंक में मजदूरी भुगतान कराने के मामले में सचिव व प्रधान सहित 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कार्रवाई का प्रस्ताव डीसी मनरेगा ने तैयार कर दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीएम ने इसका अनुमोदन कर दिया है। बताते चलें कि कुदरहा विकास खंड के बगही में एक ऐसा प्रकरण सामने आया कि जिसमें पता चला कि 10 साल से एक मुर्दा मनरेगा में मजदूरी कर रहा है। इसके नाम का जॉबकार्ड एक्टिव है। मनरेगा की मजदूरी बैंक खाते में जा रही है। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो सीएम पोर्टल, डीएम, बीडीओ व अन्य अधिकारियों से शिकायत की। ग्रामीणों का शिकायती पर टीम गठित कर जांच कराई गई तो फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच में पता चला कि गांव निवासी दुक्खी पुत्र निद्धू का निधन लगभग 10 वर्ष प...