वाराणसी, मार्च 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सीरगोवर्धनपुर (लंका) स्थित लौटूबीर पुलिया के पास लंका पुलिस ने शनिवार को डीसीएम से 240 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपये है। शराब मूवर्स ऐंड पैकर्स की तरह पैक किये गये बेड, टीवी, फ्रीज और कूलर के बीच छिपाकर रखी गई थी। पुलिस को देख चालक भाग गया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने रमना पुलिस चौकी पर इसकी जानकारी दी। बताया कि पुलिस टीम हाई-वे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान संदेह के आधार पर लंका पुलिस ने डीसीएम के रुकवाया। वाहन की तलाशी के दौरान चालक ने बताया कि अंदर बेड, कूलर, पंखे, टीवी फ्रीज आदि पैक कर रखे गए हैं। बीच-बीच में खराब हो चुके पुराने कपड़े रखे गये थे। पूछताछ में बताया कि यह एक अधिकारी का घरेलू सामान है, मूवर्स ऐंड पैकर्स के तहत इसे लेकर बिहार जा रहे हैं। पुलिस ने...