अल्मोड़ा, अगस्त 3 -- अतिथि शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी को ज्ञापन भेजा। आश्वासन के बावजूद समस्याओं का निदान नहीं होने पर रोष जताया। कहा कि अब अतिथि शिक्षक मूल विषय पढ़ाने के अलावा अन्य कार्य नहीं करेंगे। ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने कहा कि पिछले दस सालों से राज्य के माध्यमिक स्कूलों में अतिथि शिक्षक पूरे मनोयोग से एलटी व प्रवक्ता संवर्ग में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मांग के बाद भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो सका है। पिछले साल 14 दिन तक आंदोलन करने के बाद शासन की ओर से दो माह में मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। अब तक इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी है। अतिथि शिक्षकों ने मानदेय में बढ़ोत्तरी, पद सुरक्षित, गृह जनपद, प्रभावित शिक्षकों के समायोजन ...