मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- औराई। मौलाना डॉ. मुमताज रजा ने कहा कि एक महिला के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है। वे मकसूदपुर गांव स्थित मदरसा जामिया कादरिया के प्रांगण में आयोजित मुफ्ती असलम रजवी साहब के 14वें उर्स पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को वर्तमान समय में शिक्षित करना वक्त व समय की मांग है। इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना अजहरुल कादरी, मौलाना महबूब रजा फैजी, मौलाना अरशद रजवी, नेजामत महबूब गौहर इस्लामपुरी, हजरत मुबारक हुसैन, अफजल मुजफ्फरपुरी, शागिर जयाई, गुलरेज रजा बरकाती आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...