हजारीबाग, फरवरी 27 -- हजारीबाग के इचाक में हुई हिंसा को लेकर हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर घमासान मच गया है। हजारीबाग हिंसा को लेकर बयान देते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा था कि वहां हुई हिंसा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में शामिल कट्टरवादी मानसिकता के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान इरफान अंसारी ने यह भी कह दिया कि मुसलमान कमजोर नहीं। उनके इन बयानों को लेकर भाजपा ने नाराजगी जाहिर करते हुए, उन पर जमकर निशाना साधा है।बांग्लादेशी घुसपैठियों का काम है: संजय सेठ हजारीबाग हिंसा मामले में इरफान अंसारी के बयान के बाद बीजेपी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने हजारीबाग हिंसा पर बात करते हुए कहा कि यह किसी और का नहीं बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का काम है। इरफान अंसारी के...