नई दिल्ली, अगस्त 19 -- चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को भारत और चीन के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले साल कजान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी मुलाकात के बाद से भारत-चीन संबंधों में स्थिरता और प्रगति देखी गई है। प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि वे एससीओ समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति के साथ मीटिंग का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मेरी मुलाकात के बाद से, भारत-चीन संबंधों ने एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के सम्मान के साथ निरंतर प्रगति की है। मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान तिय...