नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और बोमन ईरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में बोमन ईरानी ने निगेटिन रोल प्ले किया था। उन्होंने एक डॉक्टर का किरदार निभाया था, जो ना सिर्फ घमंड में चूर है, बल्कि अपने दोस्त के बेटे का उसके पिता के सामने इसलिए मजाक बनाता है, क्योंकि उसे लगता है कि कोई भी ऐरा-गैरा इंसान डॉक्टर नहीं बन सकता। फिल्म में जहां संजय दत्त के डायलॉग सुपरहिट हुए थे, वहीं बोमन ईरानी ने भी कुछ ऐसे डायलॉग बोले थे जो लोगों को आज तक याद हैं।क्या था बोमन ईरानी का वो डायलॉग? ऐसा ही एक डायलॉग था क्लास में बोमन ईरानी के डीन के किरदार में अपने स्टूडेंट्स से यह कहना कि वो अपने मरीजों से प्यार नहीं करता। डॉक्टर अस्थाना के किरदार में बोमन ईरानी ने कहा, "मैं अपने मरीजों का इलाज करता हूं, पर उनसे प्यार ...