संवाददाता, फरवरी 13 -- मुझे लेने कब आ रहे हो...नींद नहीं आती है। कुछ होगा तो आओगे नहीं क्या..आकर ले जाना। याद रखना कफन आप ही ओढ़ाओगे। कुछ इस तरह की बातें गुजैनी ए ब्लॉक स्थित मायके में रह रही महिला ने फोन पर अपने पति से की। इसके बाद देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। तड़के परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोनों की बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। कानपुर के गुजैनी ए ब्लॉक निवासी श्याम बाबू शर्मा ने 40 वर्षीय बेटी सपना शर्मा का विवाह दिसंबर 2014 में मूलरूप से हरदोई के मल्लावां निवासी वर्तमान में दिल्ली के नजफगढ़ रोड नांगलोई में रहकर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स रिपेयरिंग का काम करने वाले उ...