नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें लगा कि वो अगले स्टीव जॉब्स है। हाल ही में उन्होंने स्टैफोर्ड के इंजीनियरिंग स्कूल में कंपनी के सबसे बड़े असफल प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए यह बात कही। गूगल और अल्फाबेट के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने गूगल ग्लास प्रोजेक्ट के असफलता का जिक्र किया। सर्गेई ब्रिन से जब एक छात्र ने पूछा, "मुझ जैसे एक उद्यमी सोच रखने वाले व्यक्ति को किस तरह का माइंडसेट रखना चाहिए, जिससे वह पुरानी गलतियों को ना दोहराए।" सर्गेई ब्रिन ने कहा, "अगर आपके पास एक शानदाल ग्लास आइडिया है तो पहले उसे ठीक से पूरा कर लें। उससे पहले कूल स्टंट ना करने लगें। यह एक सलाह है जो मैं आपको देना चाहूंगा।""मुझे लगा मैं अगला स्टीव जॉब्स हूं" सर्गेई ब्रिन ने अपने...