नई दिल्ली, जून 12 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा के उस बयान के बारे में बात की जहां उन्होंने कहा था कि आमिर खान के गाने लड़की है या छड़ी है, खंबे जैसे खड़ी है में महिलाओं का ऑब्जेक्टिफिकेशन किया गया है। इस बारे में बात करते हुए आमिर खान ने संदीप वांगा की बात को सही बताया। आमिर खान ने माना कि उनके गाने में महिलाओं का ऑब्जेक्टिफिकेशन किया गया है।महिलाओं के ऑब्जेक्टिफिकेशन पर क्या बोले आमिर खान जूम से खास बातचीत में आमिर खान ने कहा, "मैंने वो किया, और उस वक्त मुझे लगता था कि वो ठीक है। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो ठीक नहीं था।" आमिर खान ने आगे कहा,"अगर मैं गलती करता हूं तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है। मुझे भी लगता है कि मेरे करियर की शुरुआत में, मैंने वो चीजें की हैं जो ठीक नहीं थ...