नई दिल्ली, जून 29 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचान बनाने वाले आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्दे के पीछे की लाइफ के बारे में कई किस्से सुनाए। इस दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन से लेकर अपनी फिल्मों के किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उनकी फिल्म के सेट पर अंडरवर्ल्ड के लोग आ गए थे। आमिर ने बताया कि वो उन्हें एक पार्टी में बुलाने के लिए आए थे। हालांकि, आमिर ने पार्टी में जाने से साफ मना कर दिया था। जब सेट पर आए अंडरवर्ल्ड के लोग द लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत में आमिर खान से पूछा गया कि उन्हें कभी अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है। आमिर खान ने कहा कि नहीं उन्हें कभी भी अंडरवर्ल्ड से धमकी नहीं मिली। इसी दौरान आमिर खान ने बताया कि उन्हें धमकी तो नहीं मिली, लेकिन एक बार अंडरवर्ल्ड की पार्टी के लिए...