प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 26 -- यूपी के कानपुर में भाजपा नेता रवि सतीजा पर फर्जी रेप केस कराने वाली किशोरी सरकारी गवाह बन चुकी है। अब उसके बयान भी सामने आए हैं। कलमबंद बयानों में उसने बताया कि वह नहीं जानती, उसके साथ कब रेप हुआ। उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए थे। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया तो वह बाहर खड़ी रही। फिर पुलिस जहां-जहां ले गई, वह गई। बयानों में उसने यह भी कहा कि दीदी ने बताया था कि मेरा बच्चा उनके पास है। वह ताकतवर लोग हैं। बात मान लो नहीं तो जेल भिजवा देंगे। फिर उसने वही किया जो कहा गया। भाजपा नेता रवि सतीजा पर बीते साल बर्रा थाने में रेप केस दर्ज हुआ था। युवती ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग छोटी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम दी गई। इस मामले में भाजपा नेता ने फर्जी फंसाए जाने की शिकायत पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से ...