संवाददाता, अगस्त 17 -- यूपी के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां गंदे फोटो-वीडियो और ब्लैकमेलिंग ने एक और बलि ले ली है। 22 साल की एक लड़की ने खुद को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। लड़की अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और पैसा न देने पर वायरल करने की धमकी से आहत थी। मौत से पहले उसने अपनी मां को ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी थी। उसने अपने मोबाइल में एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपनी मां से मांफी मांगते हुए कहा कि मां मुझसे गलती हो गई। मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है। अब और परेशान नहीं होना चाहती इसलिए जान दे रही हूं। ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलने के बाद मां ने मोबाइल जांच की तब मौत की वजह सामने आई और भाई ने गोला थाने के अंतर्गत चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस तरह से ब्लैकमेल और धमकी की बात सामने आ रही है उससे...